25 अप्रैल 2020
अपडेट – कोरोना पाॅजिटिव 48 हुये
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। हल्द्वानी के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो एक जमाती के संपर्क में आया था। शुक्रवार को कुल 361 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव और 360 की रिपोर्ट निगेटिव आईं।
स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी बुलेटिन में एक सैंपल की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय ये व्यक्ति एक जमाती के संपर्क में आया था। इस पर उसे आठ अप्रैल को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। 9 अप्रैल को सैंपल भी लिया गया। उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई। 14 दिन बाद जब दोबारा सैंपल लिया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अभी तक 48 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें