उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2020
अप्रैल फूल के चक्कर में आप मत करना ये भूल
काशीपुर। अप्रैल फूल (1 अप्रैल) आज इस बार ऐसे मौके पर आ रहा है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से खौफजदा है और हर कोई इसके खात्मे की दुआ कर रहा है, लेकिन यह अभी भी पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। भारत में भी यह विकराल रूप लेता जा रहा है, भय के इस दौर में कोई झूठा मजाक भी किसी पर भारी पड़ सकता है। कोरोना का खौफ और सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ के बीच किसी भी सरकार के लिए यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है कि अफवाहों पर किस तरह से विराम लगाई जाए। देश में केंद्र हो या राज्य सरकार, हर कोई कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की मुहिम में लगा हुआ है.अब आज बुधवार को दुनियाभर में अप्रैल फूल मनाया जा रहा है तो ऐसे में झूठ बोलने और मजाक करने का दिन रहेगा, लेकिन इस बीच इस बात का भी पूरा ध्यान रखना होगा कि अप्रैल फूल के दिन कोरोना के नाम पर कोई भी अफवाह, झूठा संदेश या लोगों में घबराहट पैदा करने वाली कोई बात न की जाए। हम भी आप अपील करते है कि अप्रैल फूल के नाम पर झूठे संदेश, अफवाहों से लोगों में घबराहट की स्थिति हो सकती है। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस उसके खिलाफ साइबर क्राइम एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे हालात में हम सभी से सहयोग की अपील करते है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें