उत्तराखण्ड
2 नवम्बर 2020
अब आनन्द बिहार बस अड्डे तक जायेगी रोडवेज बसें
देहरादून। उत्तराखंड के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है अब देश की राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय परिवहन को मंजूरी मिल गई है। अब उत्तराखंड की बसें सीधे दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जा सकेंगी। दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन खुलने के बाद उत्तराखंड से दिल्ली के लिए 100 बसें रोज बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही रोडवेज की 50 लाख रुपये आय बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना संकट के चलते दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय परिवहन बंद था। दिल्ली में अभी तक बसों में 50 फीसदी सवारी बिठाने की अनुमति थी, लेकिन अब त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सवारी क्षमता सामान्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय परिवहन को भी मंजूरी दे दी है। परिवहन महाप्रबन्धक दीपक जैन के बताया कि दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय परिवहन पर रोक हट गई है। वहां की सरकार बाहरी राज्यों की बसों के लिए एसओपी तैयार कर रही है संभवना एक दो दिन में बसे दिल्ली तक जा सकेगी। अभी सभी बसें दिल्ली की सीमा से लगे यूपी रोडवेज के कौशांबी बस अड्डे तक जा रही थीं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें
Suryavansham Times प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं
Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।