उत्तराखण्ड
21 दिसम्बर 2022
अब आपके मकान को मिलेगा डिजिटल आईडी नम्बर, एक क्लिक पर भवनों के संबंध में मिलेगी विस्तृत जानकारी
देहरादून। नगर में करीब दो लाख मकानों को आईडी नंबर मिलेगा। अब तक किसी मकान की पहचान उसके मालिक के नाम या कॉलोनी से होती है, लेकिन देहरादून में अब आईडी नंबर से पहचान होगी। 2041 तक के लिए पहली बार तैयार किए गए नए डिजिटल मास्टर प्लान में यह व्यवस्था बनाई गई है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अंतर्गत देहरादून की बोर्ड बैठक में हरी झंडी मिलने के बाद और आपत्तियों पर सुनवाई के बाद मार्च माह तक इस व्यवस्था के लागू होने की संभावना है। जिस तरह किसी व्यक्ति का आधार या पैन कार्ड का नंबर उसके लिए अहम होता है, उसी तरह आईडी नंबर मकान की डिजिटल पहचान होगा। डिजिटल मास्टर प्लान तैयार होने से नगर निगम को सबसे बड़ा फायदा होगा। निगम को एक क्लिक पर भवनों के संबंध विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। भवन के आकार और टैक्स आदि जमा करने को लेकर पूरा ब्यौरा ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगा। वहीं एमडीडीए अवैध निर्माण पर शिकंजा कस सकेगा। यदि कोई नया निर्माण करता है तो डिजिटल मैप से इसका पता चल जाएगा। फिलहाल पूरा डाटा सर्वे करने वाली कंपनी के पोर्टल पर है। जल्द एमडीडीए जीआईएस पोर्टल बनाकर पूरा डाटा अपने पास लेकर डाटाबेस तैयार करेगा। हाल ही डिजिटल मास्टर प्लान को गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अब इसे एमडीडीए की अगली बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इसके बाद जनता को अधिक रहेगी। भी आपत्ति दर्ज करने और सुझाव देने का मौका मिलेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।