अब उत्तराखंड में होमस्टे बुक कराना हो गया आसान

अब उत्तराखंड में होमस्टे बुक कराना हो गया आसान

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 जुलाई 2024
अब उत्तराखंड में होमस्टे बुक कराना हो गया आसान
देहरादून उत्तराखंड में होमस्टे बुक कराना आसान हो गया है. अब पर्यटक एक क्लिक पर अपने लिए होमस्टे बुक कर सकते हैं. इसके लिए पर्यटन विभाग ने राज्य प्रायोजित होमस्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है. जिसमें जाकर पर्यटक अपने बजट और लोकेशन अनुसार होमस्टे बुक करा सकते हैं. पर्यटन विभाग की यह पहली ऐसी पहल है, जो किसी भी अन्य राज्यों में नहीं है.
इस वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं होमस्टेर उत्तराखंड में होमस्टे की बुकिंग के लिए http://uttarastays.com वेबसाइट बनाई गई है. जिस पर जाकर आप आसानी से होमस्टे की बुकिंग कर सकते हैं. खास बात ये है कि वेबसाइट में हर तरह की जानकारी दी गई है. जिसमें होमस्टे के रेट, सुविधाएं, लोकेशन समेत तमाम जानकारियां मिल जाएंगी.
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि होमस्टे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन-आयामी रणनीति बनाई गई है. जिसमें सब्सिडी के माध्यम से होमस्टे संचालकों को सहायता, होमस्टे संचालकों का कौशल प्रशिक्षण और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग आदि की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जो होमस्टे के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

सचिव कुर्वे ने सभी होमस्टे संचालकों को अपने होमस्टे को पोर्टल पर पंजीकृत कराने को कहा है. खास बात ये है कि पर्यटक या कस्टमर प्लेटफॉर्म पर होमस्टे को रेटिंग भी दे सकता है. जिसके माध्यम से होमस्टे संचालकों को उनकी सेवाओं पर वास्तविक प्रतिक्रिया मिलेगी. इससे उन्हें अपनी सेवाओं में सुधार करने का मौका भी मिलेगा.

होमस्टे को वेलनेस सेंटरों से जोड़ने की योजना, मिलेगी ये सुविधाएंरू उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होमस्टे को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित वेलनेस सेंटरों के साथ जोड़ने की भी योजना है. ताकि, पर्यटकों को योग, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक मसाज आदि जैसी सेवाओं का भी लाभ मिल सके.

क्या बोले सीएम धामी? वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे योजना प्रभावी माध्यम है. होमस्टे बुकिंग पोर्टल की शुरुआत होमस्टे संचालकों की आर्थिकी को भी मजबूत करेगा. इस पोर्टल से लोगों को होमस्टे के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी. साथ ही उन्हें ऑनलाइन होमस्टे बुक करने की सुविधा भी मिलेगी.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस ऑनलाइन पोर्टल के साथ पर्यटन विभाग की ओर से होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए एक और आयाम जोड़ा गया है. अगर कोई होमस्टे को पोर्टल पर अपलोड कराना चाहता है तो संचालक को होमस्टे के बारे में जानकारी देना होगा. फिर एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा. जिसके बाद वो होमस्टे को पोर्टल पर बुकिंग के लिए पंजीकृत कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *