राशन की दुकानों के लाइसेंस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला

अब राशन कर दुकान पर मिलेगा गेहू के बदले आटा

Spread the love

8 फरवरी 2023
अब राशन कर दुकान पर मिलेगा गेहू के बदले आटा
हरियाणा। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की तरफ से संचाल‍ति की जा रही फ्री राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं तो आपको इससे जुड़े अपडेट जरूर पता होने चाह‍िए. सरकार की तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त गेहूं और चावल मुहैया कराया जाता है. इसके तहत हर‍यिणा सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव क‍यि गया है. सरकार की तरफ से क‍िए गए बदलाव के बाद कुछ ज‍लिं में गरीबों को गेहूं की बजाय आटा द‍यि जाएगा. हालांक‍ि इसके ल‍िए उन्‍हें प्रत‍ि क‍लि के ह‍सिब से तय कीमत का भुगतान करना होगा. हर‍यिणा के सभी ज‍लिं में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क गेहूं दिया जाता है. लेकिन सरकार ने करनाल, अंबाला, यमुनानगर, रोहतक और हिसार ज‍लिं का चयन गेहूं की बजाय आटा देने के लिए क‍यि है. इन पांचों ही ज‍लिं में राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय आटा द‍यि जाएगा. जनवरी में इन पांचों जिलों के 3.35 लाख लोगों को आटा नहीं मिल सका. इसके बाद यह मामला मीड‍यि में छाया रहा. हरियाणा सरकार ने 3 रुपये किलो की पिसाई की लागत लेकर गरीबों को आटा व‍तिर‍ति करने का आदेश द‍यि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *