दिल्ली
17 दिसम्बर 2020
अब हवाई यात्रा में सीनियर सिटीजन का हाफ टिकट
दिल्ली। केंद्र की सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को अब एअर इंडिया की टिकट आधे दाम में मिलेगी. एयर इंडिया के विमान में यात्रा करने पर आपको आधा टिकट ही खरीदनी पड़ेगी. विमानन मंत्रालय द्वारा बुधवार को इस बारे में जानकारी साझा की गई है.
ये नियम लागू किए जाएंगे
ऽ भारतीय नागरिकता प्राप्त, भारत में स्था यी रूप से रहने वाले वरिष्ठ, नागरिक जो यात्रा की तिथि को 60 वर्ष के हो चुके हों.
ऽ इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50ः
ऽ भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए
ऽ टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू. ऽ सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य.
आपको बता दें कि एयर इंडिया की ओर से इस तरह की स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी, हालांकि अब मंत्रालय की ओर से मान्यता दी गई है.