उत्तराखण्ड
25 अगस्त 2024
अवैध रूप से चल रहा अस्पताल टीम ने छापेमारी करते हुए किया सील
बाजपुर। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए संयुक्त टीम ने श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में औचक छापेमारी करते हुए सील कर दिया। अस्पताल में टीम को न तो रजिस्ट्रेशन मिला और न ही पंजीकृत चिकित्सक। इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी संचालित था। इसके बाद एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह के निर्देश पर टीम ने अस्पताल सील कर दिया।
डा0 पीडी गुप्ता प्रभारी सीएमएस बाजपुर ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास मेन रोड स्थित श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में 31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। उस समय भी इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था और न ही पंजीकृत चिकित्सक था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सात दिन का समय रजिस्ट्रेशन कराने समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए दिया था। शनिवार को उधम सिंह नगर के एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता, नायब तहसीलदार विजेंद्र सजवान, कानूनगो सुनीति पाल, कोतवाली के एसआई सुनील कुमार के साथ श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला, कोई पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं पाया गया। इतना ही नहीं अस्पताल में बिना फार्मासिस्ट के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होना पाया गया। इसी के चलते एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह ने अस्पताल को सील कर दिया। एसीएमओ ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
टीम की कार्रवाई के दौरान श्री कृष्णा कुमार अस्पताल में पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक आशा फेसिलीटेटर ने स्वास्थ्य, राजस्व ओर पुलिस टीम का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बाजपुर में अनेक ऐसे अस्पताल हैं जो अवैध हैं उसके बाद भी टीम कोई कार्रवाई नहीं करती। वहीं टीम ने आशा
फेसिलीटेटर की बातों को अनसुना करते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर निकालकर अस्पताल को सील कर दिया।