उत्तराखण्ड
8 फरवरी 2024
आईआईएम काशीपुर में जल्द ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पहला पोस्ट ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू
काशीपुर। आईआईएम काशीपुर में जल्द ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पहला पोस्ट ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए संस्थान ने मैक्स हेल्थकेयर के साथ समझौता किया है। इसके तहत हेल्थकेयर प्रबंधन से संबंधित कई कार्यक्रम भी होंगे। इसके साथ ही आईआईएम ने शिक्षा के क्षेत्र में विविधता लाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उद्योग और शिक्षा जगत के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम की जरूरत है। यदि स्वास्थ्य सेवा उद्योग के भीतर परिवर्तन संबंधी प्रक्रिया से जुड़ा एक महत्वपूर्ण समूह बनाया जाए तो सामूहिक नेतृत्व को बढ़ावा दिया जा सकता है। कार्यक्रम में डीन ऑफ डेवलपमेंट प्रो. कुणाल गांगुली ने कहा कि मार्केटिंग, ऑपरेशंस, अकाउंट्स, सूचना प्रणाली और मानव संसाधन प्रबंधन से संबंधित मॉड्यूल शामिल किए गए हैं। आईआईएम परिसर में आयोजित कक्षाओं में 75 प्रतिभागी मैक्स हेल्थकेयर की विभिन्न अस्पताल इकाइयों से वरिष्ठ पदों पर तैनात हैं। समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मैक्स हेल्थकेयर की ओर से सीनियर डायरेक्टर और चीफ पीपुल ऑफिसर उमेश गुप्ता ने बताया कि आईआईएम काशीपुर और मैक्स हेल्थकेयर ने पोस्ट ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट (पीजीईपीएचएम) के लिए समझौता किया है। संकाय के सदस्य मैक्स अस्पतालों में व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ इस प्रोग्राम की कक्षाएं भी संचालित करेंगे।