उत्तर प्रदेश
9 जनवरी 2022
आचार संहिता लागू – प्रशासन एक्शन में
सहारनपुर। राज्य में आचार संहिता लागू होते ही तुरंत ही प्रशासन एक्शन में आ गया। नगर निगम ने शहर में लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए। प्रेसवार्ता के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने पांच राज्यों में तारीखों का एलान किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत सभी जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई।
आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने शहरभर में लगे प्रचार.प्रसार की सामग्री के बोर्डए हॉर्डिंग व बैनर.पोस्टर हटाने के निर्देश जारी कर दिए। इसके लिए नगर निगम की चार टीमों का गठन किया। एक टीम घंटाघर रोड, दूसरी टीम दिल्ली रोड, तीसरी टीम बेहट रोड और चौथी टीम अंबाला रोड के लिए रवाना हुई।
नगर निगम कर्मचारियों ने सड़क और भवनों पर लगे प्रचार.प्रसार के बोर्ड होर्डिंग आदि हटाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों लगे विभिन्न योजनाओं के बैनर पोस्टर भी हटाए गए हैं।
नगर निगम के कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि चार टीमों का गठन कर बोर्ड हटाने की शुरूआत की गई है। किसी भी स्थान पर किसी राजनीति पार्टी का बोर्ड नहीं लगने दिया जाएगा।