पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

आज मध्यरात्रि से रेल यातायात बन्द

Spread the love

नई दिल्ली।
21 मार्च 2020
आज मध्यरात्रि से रेल यातायात बन्द
नई दिल्लीः। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। सूत्रों ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है।गौरतलब है कि मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने की अपील की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिये शुक्रवार को नागर विमानन, पशुपालन, पर्यटन और एमएसएमई मंत्रालयों के मंत्री और अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के बाद सीतारमण ने संवाददताओं से कहा कि वित्त मंत्रालय इन क्षेत्रों के लिये विभिन्न मांगों को देख रही है। इन क्षेत्रों पर कोरोना वायरस महामारी का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय संकट से निपटने के लिये कार्य योजना तैयार करने को लेकर शनिवार को एक आंतरिक बैठक करेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि सरकार (कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल) का गठन कर रही है। यह कार्यबल कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के लिये राहत पैकेज के बारे में निर्णय करेगा।

सेना मुख्यालय के प्रवेश और निकास द्वारों पर भीड़ से बचने के लिए सैन्य कर्मियों को अलग-अलग ड्यूटी टाइम पर बुलाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना वायरस से चलते स्कूल बंद रहने तक पात्र छात्रों को मध्याह्न भोजन या खाद्य सुरक्षा भत्ता मुहैया कराने की सलाह दी।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *