उत्तर प्रदेश
21 नवम्बर 2019
रामपुर (सम्वाददाता)। फिजीकल कालेज स्टेडियम पर आज 1 बजे से जिले के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों की शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला होगी। कार्यशाला को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह सम्बोधित करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पांच समितितयों का गठन किया गया है। जिसमें अलग-अलग अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला व्यायाम शिक्षक सैयद सलीम मियां ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश निर्गत किए हैं कि ब्लॉको के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यशाला का नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी स्वार को बनाया गया है तथा न्याय पंचायत वार उपस्थिति दर्ज करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची प्राप्त कर ली गई है। अनुपस्थित रहने वालों प्रतिभागियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एक एक व्यायाम शिक्षक को एक एक न्याय पंचायत आवंटित कर उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेशित किया जा चुका है। शैक्षिक संगोष्ठी में प्रतिभागियों की वाहन पार्किंग राजकीय रजा इंटर कॉलेज के परिसर में रहेगी ।