इज्जतनगर मंडल ने सभी स्टेशनों पर आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाया

इज्जतनगर मंडल ने सभी स्टेशनों पर आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाया

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 अगस्त 2025
इज्जतनगर मंडल ने सभी स्टेशनों पर आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाया
बरेली। पूर्वाेत्त रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके चौदहवें दिन 14 अगस्त, 2025 को पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों यथा-लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूँ, उझानी, कासगंज, फतेहगढ़, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामनगर एवं काशीपुर रेलवे स्टेशनों पर इज्जतनगर मंडल से नामित किए गए रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा रेलवे स्टेशनों के खानपान स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवता, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाईसेंस, यूनिफॉर्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची, खाद्य पैकेटों एवं पेय बोतलों पर एक्सपायरी डेट एवं सफाई आदि की गहन जाँच की गई। इसके अलावा वेंडर्स को कचरे के उचित निस्तारण करने हेतु काउंसिलिंग की गई।

नामित किये गये अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉलों के वेंडरों एवं रेल यात्रियों को दूषित खानपान से होने वाले संक्रमण एवं बीमारियों को फैलने से कैसे रोका जाये। इस पर विस्तार से बताकर स्वच्छता के प्रति वेंडरों एवं यात्रियों को जागरुक किया। आगे उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नगारिक का कर्त्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करे तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें ताकि हमारा स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *