उत्तराखण्ड
23 नवम्बर 2019
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। काशीपुर की सड़कों पर दौड़ रहे बेहिसाब ई-रिक्शा परेशानी का सबब बन गए हैं। करीब चार साल पहले यहां ई-रिक्शा की शुरूआत की गई थी। शासन ने गरीबों को ई-रिक्शा दिए थे। पहले जो लोग पैडल वाली रिक्शा चलाते थे, उन्हें ई-रिक्शा दी गई थी, लेकिन बाद में ई-रिक्शा चलाने वालों की होड़ लग गई। तमाम लोगों ने रिक्शा खरीद लिए। यहां तक कि कुछ अमीर लोगों ने रिक्शा खरीदे और गरीबों को किराए पर दे दिए। किराए के रूप में उनसे हर रोज के हिसाब से पैसा लेते हैं, जबकि कुछ ने अपने पैसे से रिक्शा खरीद लिए। अब शहर और जिले भर में ई-रिक्शा की भरमार है। यहां तक कि रिक्शा जाम का सबब भी बन रहे हैं।