दिल्ली
3 अक्टूबर 2021
उपचुनाव – ममता की प्रियंका पर शानदार जीत
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर में शानदार जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी ने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को रिकॉर्ड 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो गया है। ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं। इस बार ममता ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर जीत दर्ज की हैं। इस सीट पर यह उनकी सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री बनीं ममता के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा में पहुंचना जरूरी था। इसलिए उपचुनाव में जीतना ममता के लिए बेहद जरूरी था। सीएम ममता बनर्जी ने 58,832 मतों से जीत हासिल की है । भवानीपुर से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 26,320 वोट मिले हैं. ममता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि उन्होंने भबानीपुर में अपनी पिछली जीत के मुकाबले इस बार अधिक वोट हासिल किए हैं। उन्होंने 2011 के उपचुनाव में 52,213 वोटों से और 2016 में 25,301 वोटों से जीत हासिल की थी।