उत्तराखण्ड
29 अगस्त 2024
एक कॉलेज में दो गुलदार आपस में अठखेलियां सीसीटीवी कैमरे में कैद
रुड़की। हरिद्वार के रुड़की स्थित एक कॉलेज में दो गुलदार आपस में अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए हैं. दोनों गुलदार अठखेलियां करते हुए कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. हालांकि, कॉलेज में एक साथ दो गुलदार दिखने से छात्र-छात्राओं समेत आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं कॉलेज प्रबंधक ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी गांव के पास जस्सावाला रोड के समीप एक कॉलेज में गुलदार का एक जोड़ा दिखाई देने से हड़कंप मच गया. वहीं कॉलेज में एक साथ दो गुलदार दिखाई देने से दहशत बनी हुई है. कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों गुलदार कैद हुए हैं. वीडियो में दोनों गुलदार आपस में अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के मुताबिक, दोनों गुलदार करीब आधा घंटे समय बिताने के बाद वापस जंगल की ओर चले जाते हैं. हालांकि, गुलदार की धमक से कॉलेज में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की सांसें अटकी रही. वहीं कॉलेज और क्षेत्र के जंगल के आसपास गुलदार की आमद से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रबंधक की ओर से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने और पिंजरा लगाने की मांग वन विभाग से की गई है.
कॉलेज प्रबंधक अश्वनी सैनी ने बताया कि रात के समय दो गुलदार दीवार फांदकर कॉलेज के अंदर घुस आए थे. दोनों गुलदार कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले भी गुलदार कॉलेज के अंदर घुस आया था. उनका कहना है कि गुलदार की धमक से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है.