ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, पिता ने पुलिस को तहरीर दी

एक व्यक्ति ने लगाया लाहोरियान निवासी महिला पर उसके पुत्र की हत्या का आरोप

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 दिसम्बर 2023
एक व्यक्ति ने लगाया लाहोरियान निवासी महिला पर उसके पुत्र की हत्या का आरोप
काशीपुर । कुंडा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने काशीपुर के मौ. लाहोरियान निवासी एक महिला पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडा निवासी दर्शन सिंह पुत्र स्व. रतन सिंह ने सिविल जज/जे. एम जसपुर की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि वह एक दिव्यांग किसान है। मौ. लाहोरियान, काशीपुर निवासी गीता उर्फ कीर्ति पत्नि किशन कुमार मल्होत्रा 2- सक्षम पुत्र किशन कुमार मल्होत्रा तथा 3- मानवी पुत्री किशन कुमार मल्होत्रा ने विगत दिनाक 14.6.2023 को उसके 28 साल के पुत्र अवतार सिंह की हत्या कर दी और उसे एक्सीडेट का रूप दे दिया। दर्शन सिंह ने कोर्ट को बताया कि दिनांक 27.6.2023 को उसके पुत्र अवतार सिंह की शादी सितारगंज क्षेत्र की एक युवती से होने वाली थी। अचानक उसे पता चला कि उसे पुत्र के उपरोक्त गीता के साथ संबंध थे जिस कारण वह उनके पुत्र की शादी का विरोध कर रही थी और कह रही थी यदि उसने कहीं ओर शादी की तो वह उसे जान से मरवा देगी।

दर्शन सिंह ने बताया कि दिनांक 14-06-2023 के लगभग 11-12 बजे उक्त महिला ने उनके मोबाइल पर बार-बार फोन कर अवतार सिंह से कहा कि वह वह उसकी शादी कही ओर नहीं होने देगी, जिसका सबूत उसके मोबाईल में रिकार्डिंग व चौटिंग के रूप में मौजूद है। दर्शन ने आरोप लगाया कि उक्त गीता उसके पुत्र को कई बार धमका चुकी थी, इसलिये उक्त महिला ने अपने पुत्र, पुत्री व अन्य लोगों के साथ मिलकर षडयन्त्र रचकर साजिश के तहत उसके पुत्र की हत्या कर उसे कार एक्सीडेन्ट दिखाया है।
दर्शन ने बताया कि उक्त कथित एक्सीडेन्ट से कुछ देर पहले तक गीता का पुत्र सक्षम रात्रि के लगभग 8.28 मिनट पर गंगेबाबा रोड, काशीपुर में उसके पुत्र के साथ सीसीटीवी कैमरे में भी देखा भी गया है। कार का अधिक डैमेज न होना व कथित एक्सीडेन्ट से कुछ देर पहले तक उसके पुत्र को उक्त महिला के साथियों के साथ देखे जाने के कारण स्पष्ट है कि उक्त लोगों ने उसके पुत्र की हत्या की है।

दर्शन सिंह के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने उपरोक्त 3 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *