एनबीएफ ने ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारा व ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के तहत निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया

एनबीएफ ने ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारा व ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के तहत निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2025
एनबीएफ ने ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारा व ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के तहत निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया
देहरादून। गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा
एसएपीटी इंडिया के सहयोग से निःशुल्क हेल्थ कैंप (फिजीयोथेरेपी परामर्श एवं ख़ून जाँच कैंप ) ”मिशन चिरंजीवी भारत“के अंतर्गत नव्य भारत चौरीटैबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून में आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया।
इस मौके पर श्रीमती विनोद उनियाल जी ,राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष,महिला उद्यमिता परिषद) उत्तराखंड सरकार , श्री सुभाष बडथवाल जी , राज्य मन्त्री ( उपाध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी परिषद)उत्तराखंड सरकार ,श्री सुनील उनियाल ‘गामा’ जी पूर्व मेयर देहरादून, श्रीमती पुष्पा बडथवाल जी पूर्व निदेशक(गढ़वाल मंडल विकास निगम)
उत्तराखंड ,पूनम सती जी प्रसिद्ध गायिका, पार्षद 99 व 98 वार्ड आदि कई गणमान्य की गरीमामयी उपस्थिति रही व सभी ने एनबीएफ के इस दैवीय कार्य की सराहना की ।
इस मौके पर एनबीएफ के सह संस्थापक व ट्रस्टी श्री दुर्गा प्रसाद उनियाल जी ने बताया कि एनबीएफ समाज कल्याण के कार्यों में निरंतर प्रयासरत है ।
इस मौके पर ट्रस्टी एनबीएफ श्री देवानंद डोभाल, प्रेमा उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल , व उत्तराखंड कोर टीम के सदस्य सताक्षी, अभिजीत , डा० शिवांशी , सौरभ व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।साथ ही ‘मिशन अक्षय पात्र’ के तहत भंडारे का भी भक्त गणो के लिए आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *