चण्डीगढ़
15 जुलाई 2024
एसएपीटी ने पीजीआई में लंबित दीक्षांत समारोह के लिए सौंपा ज्ञापन”
चण्डीगढ़। भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में लगभग छह वर्षों से लंबित स्नातक पाठ्यक्रम कोर्सेस के दीक्षांत समारोह के लिए स्टूडेंट्स असोसिएशन ऑफ़ फिजियोथेरेपी (एसएपीटी इंडिया) ने पुनः पीजीआई निदेशक , डीन व रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन।
इसके अंतर्गत फिजियोथैरेपी, नर्सिंग ,व अन्य एलाएड हेल्थ कोर्सेस का लगभग 2019 से दीक्षांत समारोह पीजीआई चंडीगढ़ में आयोजित नहीं हुआ, जिस वजह से छात्रों को आगे की पढ़ाई व नौकरी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , साथ ही फिजियोथैरेपी छात्रों के मूलभूत व 1996 से लंबित मास्टर कोर्स (एमपीटी), क्लासरूम, फ़ैकल्टी व अन्य मूलभूत माँग को लेकर भी पुनःज्ञापन सौंपा गया।
इस मौक़े पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि लगभग 200 छात्र पीजीआई चंडीगढ़ से हर वर्ष यूजी कोर्सेस में दाख़िला लेते हैं और देरी होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं,यह बहुत ही लंबे समय से छात्रों की माँग है और उन्हें उम्मीद है कि पीजीआई प्रशासन इस पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करेगा, जिससे सभी को सही समय पर लाभ प्राप्त हो और आम जन मानस (मरीजो) के लिए सुविधाजनक हो।इस मौक़े पर अंकुर, गुंजन व ऋषभ उपस्थित रहे ।