22 मार्च से चैती मेले का आगाज, प्रशासन ने की तैयारियों पर चर्चा

ऐतिहासिक श्री चैती मेला 2 अप्रैल से शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 मार्च 2022
ऐतिहासिक श्री चैती मेला 2 अप्रैल से शुरू
काशीपुर। नगर में 2 अप्रैल चैत्र मास के नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होने वाले चैती मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. पिछले दो सालों से कोविड के चलते चैती मेले के निरस्त होने के बाद इस बार लगने वाले मेले में काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

मेले से पहले मेला मजिस्ट्रेट ने चैती मेला लगने से पहले चैती मंदिर और चैती मैदान में पार्किंग समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी ली. उन्होंने पंडा परिवार से चैती मेले के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। डीएम युगल किशोर पंत बुधवार को मां बाल सुंदरी मंदिर पहुंचे। यहां मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने उन्हें पूजा- अर्चना कराई। इसके बाद डीएम ने मंदिर परिसर में ही भैरव मंदिर, काली मंदिर, राम दरबार आदि मंदिरों में भी मत्था टेका। पंडा वंशगोपाल ने डीएम को ऐतिहासिक मंदिर की जानकारी दी।

इसके बाद डीएम ने एसडीएम से दो अप्रैल से शुरू होने वाले चौती मेले को लेकर जानकारी ली और मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों के स्थल, पार्किंग, नखासा बाजार, झूला स्थल, मंदिर के प्रवेश द्वार, सर्कस स्थल का निरीक्षण कियाका निरीक्षण किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया मेला क्षेत्र 31 एकड़ में फैला हुआ है। जिसे 27 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले के लिए दुकान, ठेला, पार्किंग आदि के छह टेंडर निकाले जा चुके हैं जो 28 मार्च को खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *