सीमा पर संटे जंगल में मिला सड़ा गला अज्ञात पुरुष का शव

कमरे में मिला मृत कर्मचारी का शव

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2021
कमरे में मिला मृत कर्मचारी का शव
बाजपुर । सहकारी चीनी मिल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है मूल रूप से मुरादाबाद निवासी झंडू (58) पुत्र टोड़ी सिंह यहां सहकारी चीनी मिल बाजपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। आवासीय कॉलोनी के क्वार्टर में अकेले ही रहता था। बताया जाता है कि गुरुवार शाम वह ड्यूटी करके आया और भोजन इत्यादि ग्रहण करके सो गया। शुक्रवार की सुबह उसने बाहर चाय भी पी थी। इसके बाद अंदर चला गया और कमरा बंद कर लिया। काफी दिन चढ़ने तक भी जब वह बाहर नहीं निकला और ना ही ड्यूटी गया तो आसपास रह रहे अन्य कर्मचारियों व परिवारजनों ने दरवाजा खटखटाया। किसी तरह की आहट नहीं हुुई। नजदीक ही निवासरत ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार व सभासद मुकुंद शुक्ला आदि भी वहां पहुंच गए और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में प्रधान प्रबंधक के साथ ही तमाम अधिकारी, सुरक्षा कर्मी आदि मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस के अनुसार झंडू चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। नजदीक ही अस्थमा की दवाई व इन्हेलर आदि बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि दमे की बीमारी के कारण मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को भी सूचना दे दी गई है। जिससे उनमें कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *