उत्तराखंड
15 अगस्त 2024
कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए कमेटी संचालक पर केस दर्ज
काशीपुर | नगर में लोगों के कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए कमेटी संचालक के मामले में एसआईटी ने जांच के बाद कमेटी संचालक सचिन शर्मा पर लोगों के 6 करोड़ 82 लाख 3 हजार 420 रुपये हड़पने के दो मुकदमें दर्ज किये हैं।
पुलिस ने दोनों लोगों की तहरीर के आधार पर सचिन शर्मा,
दर्शन लाल मेहरा तथा राजेद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 351 (2) के तहत 2 मुकदमे दर्ज किये हैं। मामले की जांच सीओ अनुषा बडोला के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है।