उत्तराखण्ड
3 अक्टूबर 2022
कल मनेगा दशहरा, कल ही फुकेगा रावण
काशीपुर। काशीपुर के ब्राह्मणों द्वारा 4 अक्टूबर को ही विजयादशमी मनाने का निर्णय लिया गया। ब्राह्मणों के अनुसार अश्विनी शुक्ल दशमी को विजयादशमी कहते हैं, इस वर्ष तिथि नवमी मंगलवार 4 अक्टूबर को दोपहर 1.45 तक है। तदोपरांत दशमी तिथि आ रही है और दशमी 5 अक्टूबर को 11.24 मिनट तक रहेगी जो अपराहन काल से पूर्व समाप्त हो जाती है। 4 अक्टूबर को ही रात्रि में श्रवण नक्षत्र भी है। अतः अस्त्र- शस्त्र पूजन एवं नीलकंठ दर्शन, भगवान श्रीराम की विजय यात्रा और पुतला दहन दशमी तिथि में ही होना चाहिए। 5 अक्टूबर को अपराहन से एकादशी तिथि आ रही है, इसलिए मंगलवार 4 अक्टूबर को ही विजय दशमी पर्व मनाया जाना चाहिए।
श्री रामलीला कमेटी द्वारा भी ब्राह्मणों के कथनानुसार 4 अक्टूबर को ही विजयदशमी पर्व यानि दशहरा मनाने का आग्रह किया गया है। कमेटी द्वारा सायं 7 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। इसके पश्चात मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की विजय यात्रा नगर भ्रमण करेगी।