कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों का रैला उमड़ा

Spread the love
विकास ठाकुर

उत्तराखण्ड
16 फरवरी 2020
कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों का रैला उमड़ा
हरिद्वार। हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों का रैला उमड़ पड़ा। साथ ही डाक कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ने लगी। उत्तराखण्ड में शारदीय कांवड का अधिक महत्व रहता है। 20 हजार से अधिक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे और पहुच रहे है उधर डाक कांवड़ियों के आने के बाद पुलिस ने अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। आगामी दो-तीन दिनों में ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जाएगा, जबकि कांवड़ियों के हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे से आने वाले वाहनों को श्यामपुर 4.2 के पास रोका जा रहा है। हरिद्वार श्यामपुर हाईवे की भी रफ्तार धीमी होनी शुरू हो गई है। हरकी पैड़ी पर जल भरने के लिए जमा कांवड़ियों की भीड़-क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें शिव भक्तों को कष्ट दे रहीं हैं। हरकी पैड़ी मार्ग हुए गड्ढे के चलते कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कांवड़ियों की तादात लगातार बढ़ रही है। रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िये तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। परिवहन निगम ने भी इस के लिए तैयारियां पूरी कर रखी है जिसमें काशीपुर डिपो, रामनगर डिपो, हल्द्वानी डिपो, रूद्रपुर डिपो व प्राइवेट बस ट्रांसपोर्टरों ने भी अतिरिक्त बसें हरिद्वार के लिए लयी है जिससे कांवडियों को हरिद्वार पहुचने में सुविधा मिले। वहीं बुद्धिजीवियों ने रेलवे से भी मांग की है कि रामनगर से चलने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस को कम से कम सप्ताह के लिए नियमित (स्पेशल) किया जाये इससे रेलवे की इनकम भी बढ़ेगी और कांवडियों को राहत भी मिलेगी।हरकी पैड़ी से काफी संख्या में कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए।



जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *