उत्तर प्रदेश
21 फरवरी 2025
कावंड यात्रा – 23 से 26 फरवरी तक मुरादाबाद में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित ट्रैफिक डायवर्जन लागू
महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए जिला पुलिस ने बुधवार सुबह से 26 फरवरी की रात तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। इस मामले में फोर्स की तैनाती भी की गई है। पुलिस का मानना है कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर आदि स्थानों से पवित्र नदियों का जल लेकर कांवड़ यात्री आएंगे। इस वजह से शहर में महाशिवरात्रि के कारण 23 से 26 फरवरी तक भारी और मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
बरेली, रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
बरेली, रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर, सभी प्राइवेट रोडवेज बस आदि मालवाहक भारी वाहन) मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्मल, गवां, नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलंद शहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे। साथ ही इसी मार्ग से वाहन दिल्ली से बरेली वापस लौटेंगे।
रोडवेज बसें नया मुरादाबाद एमडीए ऑफिस के सामने बने अस्थायी बस स्टैंड का प्रयोग कर सकती हैं। कांवड़ियों की संख्या का आंकलन करते हुए एनएच-9 की एक लेन पर वाहनों का संचालन किया जा सकता है। 24 फरवरी से रात आठ बजे से 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक जीरो ट्रैफिक किया जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ मार्ग का यातायात
मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे। ये वाहन इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मेरठ जाने के लिए वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए एनएच-9 की एक लेन पर वाहन का संचालन किया जाएगा। 24 फरवरी की रात आठ बजे से 26 फरवरी की शाम पांच बजे पुलिस जीरो ट्रैफिक करेगी।
रामपुर से मुरादाबाद आने वाले वाहन
रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले सभी भारी वाहन शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए जनपद मुरादाबाद आएंगे। साथ ही इसी मार्ग से वापस जाएंगे। रोडवेज बसें नया मुरादाबाद एमडीए ऑफिस के सामने बने अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी।
अमरोहा से रामपुर और बरेली मार्ग की व्यवस्था
अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन कैलशा, बागडपुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगे और उसी मार्ग से वापस लौटेंगे।
मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार आने जाने वाला यातायात
मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार आने जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
बिजनौर या धामपुर से, रामपुर की तरफ जाने वाले हल्के वाहन
बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली की तरफ जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-9 से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।
रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली बसें
रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज या प्राइवेट बसें एनएच -9 से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैंड काशीपुर तिराहा प्रेम वंडर लैंड फ्लाईओवर के नीचे तक आएंगी। इसी मार्ग से आने वाले वाहन वापस जाएंगे। कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर मोड़ तक आएंगी और इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बिजनौर से आने वाली प्राइवेट रोडवेज बसें धामपुर, ठाकुरद्वारा होते हुए प्रेम वंडर लैंड अस्थायी बस स्टैंड का प्रयोग कर सकेगी। ठाकुरद्वारा जाने वाली रोडवेज बसें प्रेम वंडर लैंड बस स्टैंड पर आएंगी।