विजेन्द्र कुमार
उत्तराखण्ड
11 जून 2023
काशीपुर के 17 अभिभावकों के अलावा कुल 81 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
काशीपुर। सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लड़कियों के लिए महत्वपूर्ण नंदा गौरा योजना में हरिद्वार के बाद ऊधमसिंहनगर में भी फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए आवेदन करने के 81 मामले जांच के दौरान पकड़ में आए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लाभार्थियों के अभिभावकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
न्दा गौरा योजना के तहत केवल वही लाभार्थी हो सकते हैं, जिनकी सालाना आय 72 हजार रुपये तक हो। हरिद्वार में योजना में धांधली के 193 मामले पकड़े गए थे। इसके बाद महिला एवं बाल कल्याण सचिव ने सभी आवेदनों की जांच कराने के आदेश दिए थे। तहसीलवार इन आवेदनों की जांच कराई गई तो जनपद ऊधमसिंहनगर में कुल 81 मामले पकड़ में आए हैं। जिनमें फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए गए थे। इनमें से 17 मामले अकेले काशीपुर के ही हैं। इस योजना में बालिका का जन्म होने पर अभिभावकों को 11 हजार रुपये देने का प्राविधान है, जबकि 12वीं पास कन्या को उच्च शिक्षा के लिए 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने काशीपुर के 17 अभिभावकों के अलावा कुल 81 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
काशीपुर से जगदीश सिंह, मलकीत सिंह बरखेड़ी, नरेश कुमार बांसखेड़ा, शंकर सिंह दभौरा, प्रदीप कुमार पैंगा, आमिल व हनीफ गुलड़िया, कन्हैया बरखेड़ा, मनोज व राजेंद्र दभौरा मुस्तहकम महिपाल गिन्नीखेड़ा, लखविंदर जगन्नाथपुर, चरन खड़कपुर देवीपुरा, धर्मपाल बांसखेड़ी खुर्द, तारायती व शराफत बरखेड़ा और विनोद यादव शिवलालपुर आरोपी हैं।