काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा

काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
17 दिसम्बर 2024
काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा
मुरादाबाद। काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है। अब रेलवे की टीम तय कर रही है कि किन स्थानों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा।
जल्द ही प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। मुरादाबाद मंडल से यह लाइन होकर गुजरेगी। लिहाजा ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 1.45 करोड़ रुपये से इसका सर्वे किया गया है।
पूरा प्रोजेक्ट करीब 1200 करोड़ रुपये का है। लाइन बिछाने के बाद विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके बाद यहां ट्रायल होगा और मुख्य संरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद ट्रेन चल सकेगी। इस कार्य में करीब दो साल लग जाएंगे।

वहीं मुरादाबाद से गुजरने वाली किन ट्रेनों का समय बदलेगा इसकी आधिकारिक घोषणा रेलवे ने फिलहाल नहीं की है। रेलवे का नया टाइम टेबल जनवरी 2025 में जारी हो जाएगा। इसके साथ ही मुरादाबाद से गुजरने वाली 10 से ज्यादा ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रेलवे इसकी सारी तैयारी कर चुका है। अब नए टाइम टेबल की फीडिंग सिस्टम में की जा रही है। दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि इस टाइम टेबल में मुरादाबाद मंडल को तीन नई ट्रेनें मिल सकती हैं। फिलहाल टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को रेलवे नियमित चलाने की तैयारी कर रहा है।

रेलवे बोर्ड से इसके लिए अनुमति मिल चुकी है। पूर्वाेत्तर रेलवे की ओर से संचालन शुरू होने का इंतजार है। टनकपुर से बरेली व मुरादाबाद होते हुए यह ट्रेन दौराई तक जाएगी। बाबा खाटू श्याम के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम ने बताया कि नए टाइम टेबल के लिए तैयारी बोर्ड व जोनल स्तर पर हो चुकी हैं। जनवरी में इसके लागू होने की सूचना है। मंडल की ट्रेनों पर भी आंशिक प्रभाव पड़ेगा। वहीं मंडल के कई स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव पहले ही बढ़ाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *