उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2025
कुमांऊ से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
हल्द्वानी। कुमांऊ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज तक बस सेवा शुरू की है। शनिवार को स्पेशल बस हल्द्वानी बस अड्डे से प्रयागराज के लिए 21 सवारियां लेकर रवाना हुईं। बस दोपहर तीन बजे हल्द्वानी बस अड्डे से प्रयागराज के लिए गई।
इसके अलावा महाकुंभ के लिए काठगोदाम डिपो की वोल्वो बस सेवा आज से शुरू होगी। काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र आर्या ने बताया कि रविवार को वॉल्वो बस हल्द्वानी बस अड्डे से शाम चार बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। बताया कि बस की ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी है। प्रयागराज का किराया 1597 रुपये तय है।
