उत्तराखण्ड
8 जनवरी 2023
कुमाऊं कमिश्नर ने छापा मार गोदाम से 70 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी, लगाया एक लाख का जुर्माना
हल्द्वानी। किदवई नगर स्थित आवासीय भवन के गोदाम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने छापा मारा। गोदाम से 70 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन समेत दूसरे उत्पादों की पैकिंग बरामद हुई है। नगर निगम ने भवन स्वामी आसिफ पर एक लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही पॉलीथिन को जब्त कर लिया है। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने चार दुकानों और गोदाम को भी सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजार में भारी पैमाने पर उपयोग में लाया जा रहा है। पॉलीथिन के भंडारण की सूचना पर कुमाऊं आयुक्त ने रविवार को किदवई नगर में आसिफ के गोदाम में छापा मारा। इसके परिसर में गोदाम बनाया गया था, जिसमें 70 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई। आयुक्त रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को चार दुकान और गोदाम सील करने के निर्देश दिए। नगर निगम ने गोदाम मालिक पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। सूचना मिलने पर जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला और सहायक आयुक्त दिनेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले में संबंधित विभाग भी कार्रवाई कर सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कार्रवाई आगे जारी रहेगी। पॉलीथिन को शहर में पहुंचाने वाली चेन को तोड़ने की कोशिश की जाएगी।