कुम्भ क्षेत्र में घुसा हाथी, मचा हडकम्प

Spread the love

उत्तराखण्ड
15 मार्च 2021
कुम्भ क्षेत्र में घुसा हाथी, मचा हडकम्प
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा जंगलों से जुड़ा हुआ है ऐसे में आए दिन वन्यजीव शहर की ओर रुख करते रहते हैं ऐसा ही नजारा कल देर रात हरिद्वार के लालजीवाला क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक हाथी जंगलों से निकलकर कुम्भ क्षेत्र में घुस आया जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसे देख श्रद्धालु विडियों बनने लगे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद हरिद्वार के वन विभाग रेंजर डी पी नॉटियाल ने बताया कि हाथी की शहर घुसने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई तत्काल ही अपनी टीमों के साथ वह मौके पर पहुंचे तकरीबन एक से डेढ़ घंटे में ही हाथी को जंगल की और वापस जंगल भेजने में हम सफल रहे। उन्होंने बताया कि डीपी नौटियाल ने बताया कि हाथी चीला रेंज से निकलकर पानी के रास्ते से शहर में घुसने का प्रयास किया था। उन्होेने बताया कि हमने लोकल बॉडी व गांव, जंगल से जुड़े छेत्रो में भी लोकल वॉलिंटियर्स की टीमें बना रखी है जिन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है आवश्यकता पड़ने पर हम उनका भी उपयोग करते हैं। कुंभ की सुरक्षा पर बोलते हुए डीपी नौटियाल ने बताया कि हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है 24 घंटे हमारी टीमें हर परिस्थिति संभालने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *