उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2024
कृपया ध्यान दे – वाहनों के लिए बाजपुर-हेमपुर इस्माइल फाटक पर तीन यातायात रहेगा बन्द
काशीपुर। रेलवे फाटक की मरम्मत के चलते बाजपुर-हेमपुर इस्माइल स्टेशन के बीच 29 से 31 जुलाई की रात सड़क यातायात बंद रहेगा। इसके लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन काशीपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ सचिंद्र कुमार सुमन ने बताया कि बाजपुर-हेमपुर इस्माइल स्टेशन के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 37 स्पेशल पर (स्वराइज्ड) मरम्मत कार्य होना है। इसके लिए 29-30 जुलाई की रात 8 बजे से 30-31 जुलाई की सुबह 7 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा। बताया कि इस दौरान वाहन चालक परमानंदपुर से हाईवे और दढ़ियाल मार्ग से हाईवे पकड़कर गंतव्य को रवाना हो सकते हैं
