उत्तराखण्ड
23 दिसम्बर 2024
केरल के राज्यपाल ने दो दिवसीय कार्यक्रम ‘‘गंगधारा, एक अविरल प्रवाह’’ के समापन समारोह में किया प्रतिभाग
देहरादून। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ दून विश्वविद्यालय में आयोजित किया। इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे, जो राज्य और राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
जिस प्रकार गंगा का प्रवाह अनादिकाल से जीवन का आधार रहा है, उसी प्रकार इस कार्यक्रम में हुए व्याख्यान भी ज्ञान और विचारों के प्रवाह को आगे बढ़ाकर सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए नई दिशा प्रदान करेंगे।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिकों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। एआई और तकनीकी नवाचारों को अपनाकर हम अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त कर सकते हैं।