वाहन यात्री कृपया ध्यान - जिले में नगर मे प्रवेश बंद, यह रहेगा रूट

कैंचीधाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रूट बदला

Spread the love
Vikas Kumar
Vikas Kumar

विकास कुमार – कुमांऊ चीफ

उत्तराखण्ड
13 जून 2023
कैंचीधाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रूट बदला
हल्द्वानी। कैंची धाम मेले के मद्देनजर 14 व 15 जून को हल्द्वानी से भवाली और कैंचीधाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले प्राइवेट वाहन बुधवार को दो बजे से खुटानी मोड़-पदमपुरी पोखरड़ कश्यालेख-शीतला-मोना- ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुये अल्मोड़ा को जायेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री व प्राईवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुये मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से होते हुए अपने गंतव्य को निकलेगे।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री व प्राईवेट वाहन बुधवार को दो बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल- शीतला पदमपुरी होते हुये खुटानी बैण्ड से भीमताल को आयेंगे। रानीखेत से आने वाले यात्री वाहन क्वारब होते हुये ल्वेशाल-गोना-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को रवाना होंगे। भीमताल से आने वाले वाहन नैली बैण्ड-मस्जिद तिराहा बाईपास में पार्क होंगे। नैनी बैण्ड से श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिये भेजा जायेगा। नैनीताल से कैंचीधाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क करयात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जायेगा। खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शानार्थियों के वाहनों को खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *