उत्तराखण्ड
6 अप्रैल 2021
कोरोना अपटेड – राज्य में 547 सहित जिले में 51 पाॅजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 547 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1729 हो गया है। स्वासथ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 224 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 194, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चम्पावत में एक, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 16, यूएस नगर में 51 नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 32 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
27 हजार सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 32 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है। सोमवार को राज्य के अस्पतालों में भर्ती 323 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96296 हो गई है। जबकि राज्य के अस्पतालों व होम आइसोलेशन में 3201 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को दून अस्पताल में भर्ती एक और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14 हुई
राज्य में बढ़ते संक्रमण के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में अभी तक कुल 14 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। अकेले देहरादून जिले में 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो और टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.62 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत रह गई है।