उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2022
कोरोना अपडेट – राज्य में एक्टिव मरीजों 35 हुई
हल्द्वानी। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बावजूद अब भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को नैनीताल जिले में कोरोना का एक मरीज मिला। जबकि राज्य में कुल 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें देहरादन में 5, हरिद्वार 6 और नैनीताल में एक मरीज मिला है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 से बढ़कर 35 हो गई है। सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
![देहरादून में कोविड का खतरा बढ़ा दो मरीज पॉजिटिव](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2021/03/covid-1.jpg?x45279)