उत्तराखण्ड
21 मार्च 2020
कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
देहरादून। कोरोना खतरे को लेकर प्रशासन द्वारा इतने प्रचार प्रसार को देखकर आखिर लोगो क्यों जागरूक नहीं हो रहे है। ऐसा ही मामला देहरादून के एक होटल में ठहरी महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। महिला और उनके पति अब फरीदाबाद पहुंच चुके हैं। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने होटल में अग्रिम आदेशों तक किसी भी प्रकार की आवाजही पर रोक लगा दी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त महिला के संपर्क में आए समस्त लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं। महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे होटल को सेनीटाइज कराया।साथ ही होटल के कर्मचारियों को 14 दिन के लिए होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। पुलिस सूचना के मुताबिक, हाल ही में दंपती स्पेन की यात्रा कर लटी थी। इसके बाद वह दंपती देहरादून में जाखन स्थित होटल में नौ से 11 मार्च तक ठहरा था। 11 मार्च को यह दंपती वापस फरीदाबाद चला गया। इस बीच पता लगा कि महिला में कोरना के लक्षण पाए गए हैं। उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी सूचना फरीदाबाद के प्रशासन द्वारा देहरादून जिला प्रशासन को दी गई । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह होटल पहुंचकर सबसे पहले विजिटर रजिस्टर खंगाला। उसके बाद उस कमरे को बंद कर दिया गया जिसमें दंपती ठहरा था। टीम ने होटल में उस अवधि और उसके बाद ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई। साथ ही दंपती को भोजन आदि सेवाएं देने वाले दो कर्मचारियों को घर भेजकर वहीं रहने के लिए कहा। साथ ही होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं किलगातार होटल में साफ-सफाई के कराते रहें। हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी आधिकारिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है।
आईआरएस एक्टिवेट, प्रशासन अलर्ट
देहरादून के जिलाधिकारी ने जिले के आईआरएस (इंटिग्रेटिड रेस्पांस सिस्टम) को एक्टिवेट करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और मंदिरों व मस्जिदों में भीड़ कम करने की अपील की है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें