क्लीन-ग्रीन संस्था ने भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट तुषार सपरा को किया सम्मानित

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 दिसम्बर 2021
क्लीन-ग्रीन संस्था ने भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट तुषार सपरा को किया सम्मानित
काशीपुर। क्लीन-ग्रीन काशीपुर (रजि) द्वारा उत्तराखंड की शान काशीपुर निवासी तुषार सपरा को सम्मानित किया गया। क्लीन-ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा समेत प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा कानूनी सलाहकार प्रिंस अरोरा एडवोकेट जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर इस सम्मानित क्षणों में स्वयं मौजूद रहे। क्लीन- ग्रीन काशीपुर (रजि)ने तुषार के घर जाकर परिवार जनों को बधाई दी एवं सम्मानित किया।


काशीपुर निवासी तुषार सपरा भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के साथ ही थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। उन्हें मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी और जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक प्रदान किया गया है

akshat


तुषार मेधावी छात्र होने के साथ ही अच्छे खिलाड़ी भी हैं। खासकर बास्केटबॉल के वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा तुषार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास की।
तुषार ने रविवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की। ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहने पर तुषार को जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *