दिल्ली
26 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस परेड पर रही उत्तराखण्ड झांकी धूम
दिल्ली। कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत के साथ ही भारतीय गणतंत्र 74वें साल में प्रवेश कर गया. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पहले तुलना कुछ ज्यादा ही खास है. गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां देशवासियों को देखने को मिलेंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी झांकियों की थीम अलग-अलग है. अधिकांश झांकियों में भारतीस संस्कृति, सेना की सशक्त भूमिका, नया जम्मू-कश्मीर महिला सशक्तिकरण और अयोध्या के दीपोत्सव को विशेष रूप से शामिल किया गया है. कुल 23 झांकियों में से 17 झाकिंया देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की और छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की शामिल हैं.
इस बार 23 झांकियों में से 10 झांकियों को सबसे अहम माना गया है. इनमें अयोध्या दीपोत्सव उत्तर प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव हरियाणा, मानसखंड उत्तराखंड, स्वच्छ-हरित ऊर्जा गुजरात, कर्नाटक की नारी शक्ति उत्सव, पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा, महाराष्ट्र से साढ़े तीन शक्ति पीठ, झारखंड से बाबा बैद्यनाथ धाम, नया जम्मू कश्मीर और सेनानियों की अध्यात्म भूमि असम की झाकियां शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली की झांकी अबकी बार परेड में नहीं होंगी. इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली झांकियों को लेकर दिल्ली स्थित नेशनल थिएटर में प्रीव्यू भी किया गया।
गणतंत्र दिवस की परेड में आज पूरा देश ने उत्तराखंड की लोक कला ऐपण से रूबरू हुआ। कर्तव्यपथ पर जब उत्तराखंड की झांकी निकली तो ऐपण की चौकियों व बेलों के चटक रंग पूरे देश को आकर्षित हुए।
उत्तराखंड की झांकी में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए बारहसिंघा, घुरल, हिरन के अलावा अल्मोड़ा का जागेश्वर मंदिर समूह दिखाया गया है। ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर रामनगर निवासी मीनाक्षी खाती के निर्देशन में मंदिर के किनारों को ऐपण की बेलों से सजाया गया । झांकी में कुमाऊं के पारंपरिक छोलिया नृत्य और बेडू पाको की धुन भी शामिल है। सूचना विभाग के निदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड से 18 कलाकारों को झांकी में शामिल हुए।
देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी का दिन एक देश के रूप में सभी नागरिकों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस दिन ही हमें देश का संविधान मिला था. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश को बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।