गर्जिया देवी मंदिर लगने लगी लम्बी कतारे

गर्जिया देवी मंदिर लगने लगी लम्बी कतारे

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2022
गर्जिया देवी मंदिर लगने लगी लम्बी कतारे
रामनगर। उत्तराखण्ड देव भूमि के नाम से जाना जाता है कुमांउ में विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में नवरात्रों में सुबह 4 बजे से ही लगी भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. गर्जिया माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि नवरात्रों में गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन करने से युवक-युवतियों की शादियों में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन की वजह से नवरात्रों में भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाये थे। इस बार कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए मंदिर और सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. आज पहले नवरात्र में गर्जिया मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. भक्त नैनीताल, बाजपुर, काशीपुर, मुरादाबाद से मंदिर पहुंच गए. भक्त गर्जिया माता के जयकारे लगाते हुए भी नजर आए. भक्तों में मां गर्जिया देवी के प्रति आस्था व उत्साह देखने को मिला। आज सुबह से ही भक्तजन जय जयकारों के साथ गिरजा देवी मंदिर में पहुंच रहे हैं. जिससे आसपास के प्रसाद बेचने वाले दुकानदार भी उत्साहित दिख रहे हैं. उनका मानना है कि एक लंबे समय बाद फिर से गर्जिया मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. बता दें हर वर्ष गंगा स्नान, दशहरे व अन्य त्योहारों पर गर्जिया देवी में विशाल मेला लगता है. वह साथ ही भक्तजनों द्वारा रोजाना ही उनकी मन्नतें पूर्ण होने पर भंडारा भी करवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *