उत्तराखण्ड
20 अगस्त 2025
गुरुनानक स्कूल में छात्र ने अपने ही शिक्षक पर तमंचे से झोंका फायर
काशीपुर। गुरुनानक स्कूल कुंडेश्वरी रोड स्थित में आज बुधवार की दोपहर अचानक गोली चलने की आवाज से गूंज उठा। रोज की भांति चल रही कक्षाओं के बीच हुई इस सनसनीखेज घटना में नौंवी के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली शिक्षक गगन सिंह के दाहिने कंधे पर लगी, जिन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
स्कूल की तीसरी घंटी में 15 वर्षों से अध्यापन कर रहे शिक्षक गगन सिंह नौंवी कक्षा में पढ़ा रहे थे। कक्षा पूरी होने पर जैसे ही वह बाहर निकलने लगे, उसी दौरान गुलजारपुर निवासी छात्र ने अचानक बैग से 315 बोर का तमंचा निकाल लिया और शिक्षक पर तान दिया। शिक्षक ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक छात्र ने गोली चला दी। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी।गोली की आवाज सुनते ही अन्य शिक्षक और छात्र मौके पर दौड़े और घायल को आनन-फानन में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। आरोपित छात्र की माने तो सोमवार को शिक्षक गगन सिंह ने पढ़ाई के दौरान एक सवाल का जवाब देने के बावजूद उक्त छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। बुधवार सुबह वह घर की आलमारी से तमंचा उठाकर लाया और टिफिन के कवर में छिपाकर कक्षा तक पहुंचा। क्लास समाप्त होते ही उसने मौका पाकर फायर झोंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए। फुटेज में छात्र के गोली चलाने की पुष्टि हुई। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। शिक्षक व अन्य स्टाफ ने मौके पर आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
इस घटना ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर नाबालिग छात्र के हाथ तक तमंचा कैसे पहुंचा और स्कूल प्रशासन को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी। घटना से जहां छात्र-छात्राओं में भय का माहौल है, वहीं अभिभावकों की चिंता भी गहरा गई है।