घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती करने वाले शातिर गिरोह गिरफतार

घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती करने वाले शातिर गिरोह गिरफतार

Spread the love
NEERAJ THAKUR

28 दिसंबर 2023
घरों में बंधक बनाकर लूट/डकैती करने वाले शातिर गिरोह गिरफतार
काशीपुर | नगर के हनुमान नगर कालौनी अलीगंज रोड़ टाण्डा उज्जैन काशीपुर, में हुई डकैती का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनाक 20.12.2023 को समय रात्रि 01ः00 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि हनुमान नगर कालौनी अलीगंज रोड़ टाण्डा उज्जैन काशीपुर में कुछ बदमाश घर में घुस गये है और घरवालों के साथ मारपीट, हाथ पैर बांध कर जान से मारने की धमकी देकर सोने चांदी और कैश लूट कर ले गये हैै।
इस सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, रात्रि अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचें, तब तक संदिग्ध व्यक्ति घर से लूट- पाट करके घर वालों को बंधक बनाकर चले गये ।
पुलिस कार्यवाही:
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार तत्काल घटना के अनावरण हेतु चार पुलिस टीमों जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन , सर्विलास टीम, थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मंें अन्य दो पुलिस टीमों का गठन कर अलग- अलग क्षेत्रों में पतारसी एंव सुरागरसी हेतु रवाना किया गया तथा टैक्नीकल पुलिस टीम को घटना स्थल के आस-पास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस टीमों के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये लगभग 50-60 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पुराने बदमाशों के रिकार्ड खंगाले गये और मुखविर मामूर किये गये ।
दिनांक 27.12.2023 को मुखविर की सूचना पर कि विगत 6-7 दिनों से कुछ बाहर के लोग जो लगातार इस क्षेत्र में आ रहें है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है जिनकी गातिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है उ0नि0 श्री मनोज जोशी एंव उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी , उ0नि0 श्री कंचन पड़लिया, उ0नि0 दीपक जोशी के द्वारा मय पुलिस टीम के शुगर फैक्ट्री खाली फिल्ड से 07 अभियुक्त गणों को मय अवैध अस्लाह कारतूसों के साथ डकैती की योजना बनाते हुये गिरफतार किया गया उ0नि0 श्री मनोज जोशी की फर्द्व बरामदगी के आधार पर एफआईआर नम्बर 535/2023 धारा 398/412 भादवि 3/4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अपराध करने का तरीका: अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किरायें के मकान में रहकर
रेड़ी- ठेला व मजदूरी करते है अभियुक्त गणों के द्वारा पूछताछ में बताया कि वह लोग रेड़ी ,ठेली , आटो रिक्शा , मजदूरी लगोन के बहाने ठीक-ठाक घर को देखकर कुछ दिन तक घरों की रैकी करते है तथा जिस जगह पर घटना करनी होती है उस क्षेत्र के किसी स्थानीय व्यक्ति से जान पहचान लगाकर अपने गैंग में शामिल करते है तथा गैंग के सदस्यों जो कि अलग-अलग जगह काम करते है वहॉ से बुलाकर योजना बनाकर घटना वाले स्थान के आस-पास एकत्र होते है जिस मकान में घटना करनी होती है उस मकान मेें मध्य रात्रि मेें घर में घुसकर घर वालों को बंधक बनाकर तंमचें के बल पर घटना को अंजाम देते है तथा लूटा हुआ माल आपस मंे बांट लेते है उसके बाद अलग-अलग स्थानों में जाकर पुनः रेड़ी -ठेला , आटों रिक्शा व मजदूरी का कार्य करते है। हनुमान नगर कालौनी टाण्डा उज्जैन में घटना में भी इन लोगों ने

स्थानीय व्यक्ति राशिद को साथ में लिया था अभियुक्त राशिद राज मिस्त्री का कार्य करता हैै कुछ दिन पूर्व उसने हनुमान नगर कलौनी में सड़क बनाने का कार्य किया था तथा इसी बहाने घरों की चोरी व डकैती के लिये रैंकी करता है रैंकी कर इस गिरोह के सरगना विनोद उर्फ विकास कश्यप को रैंकी किये गये घर में चोरी / डकैती करने के लिये बताता है तब विनोद अपने गैंग के सभी साथियों को योजना के बारे मेें बताता है और घटना के आस-पास एकत्र होने के लिये बताता है।
घटना का खुलासा – प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में गिरफतार शुदा अभियुक्त गणों से अलग – अलग पूछताछ करने पर अभिुयक्त गणों के द्वारा बताया कि विगत आठ- दस दिनों में उनके द्वारा हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती डाली है अभियुक्त गणों की निशादेही पर हनुमान कालौनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद किया गया अभिुयक्त शातिर किस्म के अपराधी है उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर डकैती डाली है अभियुक्त विनोद उर्फ विकास थाना मुढापाण्डे का एच0एस0 है अन्य अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैै।
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
1- विनोद उर्फ विकास पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सेजनी थाना चंदौसी जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश )
2- नरेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कॉठ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश )
3- राशिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई उ0सि0नगर
4- शमशेर उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर
5- अजय सेन पुत्र कंुवर सेन निवासी ग्राम खरमासा कालौनी कुण्डेश्वरी काशीपुर
6- देवेन्द्र पुत्र राजा राम निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश )
7- नितिन पुत्र राकेश निवासी ग्राम गढी गंज प्रतापपुर थाना काशीपुर
आपराधिक अभियुक्त गण

1- अभियुक्त विनोद उर्फ विकास ( हिस्ट्रीशीटर थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद)
1- एफआईआर नम्बर 187/2008 धारा 307 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 189/2008 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
3- एफआईआर नम्बर 356/2011 धारा 457/380 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 629/2010 धारा 398/402 भादविएफ
5- एफआईआर नम्बर 431/2010 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम
6- एफआईआर नम्बर 376/2012 धारा 395/397/412 भादवि
7- एफआईआर नम्बर 25/2013 धारा 307 भादवि
8- एफआईआर नम्बर 26/2013 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
9- एफआईआर नम्बर 70/2013 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम
10- एफआईआर नम्बर 551/2013 धारा 307 भादवि
11- एफआईआर नम्बर 57/2015 धारा 4/25 शस्त्र अधिनिमय
12- एफआईआर नम्बर 368/2012 धारा 394/411 भादवि

13- एफआईआर नम्बर 171/2022 धारा 380/457/411 भादवि थाना आईटीआई
14- एफआईआर नम्बर 324/2023 धारा 307/452/504 भादवि थाना बनियाठेर सम्भल उत्तर प्रदेश
2- अभियुक्त नितिन पुत्र राकेश निवासी गढ़ीगंज प्रतापपुर थाना काशीपुर

01- एफआईआर नम्बर 108 /2020 धारा 379/411 भादवि – थाना कुण्डा
02- एफआईआर नम्बर 109 /2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना कुण्डा उधमसिंहनगर
03- एफआईआर नम्बर 152/2020 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 – थाना कुण्डा

3- अभियुक्त शमशेर उर्फ शेरा

01- एफआईआर नम्बर 27 /2012 धारा 302 भादवि – थाना काशीपुर

बरामदगी का विवरण थाना काशीपुर

1- पीली धातू के दो डिजायनदार कड़े
2- पीली धातू की एक लेडिज अंगुठी
3- पीली धातू के पॉच अदद पेंडेल
4- पीली धातू के एक अंगुठी
5- पीली धातू का एक झुमंका
6- पीली धातू की एक छोटी डिजायनदार नथ
7- पीली धातू की दो नोज पिन
8- पीली धातू का एक मांग टीका
9- पीली धातू का एक कुण्डल
10- पीली धातू का एक टूटा कुण्डल
11- पीली धातू की एक छोटी चेन
12- पीली धातू का एक अर्ध चन्द्राकार पेंडल के टूटे टुकड़े
13- पीली धातू के पंाच टुकड़े
14- सफेद धातू की 06 पॉयल
15- सफेद धातू के 06 बिछुवें
16- सफेद धातू के दो हाथ के धागुल
17- घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल

बरामदगी का विवरण थाना मुढापाण्डे जिला मुरादाबाद

1- पीली धातू काएक पैड़ल वाला मंगल सूत्र
2- सफेद धातू की दो पुरानी चैन पटटी
3- 7500/ रूपये नकद

पुलिस टीम का नाम –

1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर
2- प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई
3- व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा
4- उ0नि0 मनोज जोशी चौकी -प्रभारी टाण्डा उज्जैन
5- उ0नि0 सुनील सुतेड़ी चौकी -प्रभारी बांसफौड़ान
6- उ0नि0 विनोद जोशी -चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी
7- उ0नि0 नवीन बुधानी -चौकी कटोराल
8- उ0नि0 कंचन पड़लिया
9- उ0नि0 कपिल कम्बोज हल्का प्रभारी प्रतापपुर
10- उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त
11- उ0नि0 दीपक जोशी
12- उ0नि0 संतोष देवरानी
13- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार – थाना आईटीआई
14- उ0नि0 चित्रगुप्त
15- का0 रमेश पाण्डेय
16- का0 जोगेन्द्र सिंह
17- का0 अनिल कुमार
18- का0 जगत सिंह
19- का0 सुरेन्द्र सिंह
20- का0 जगदीश प्रसाद
21- का0 मुकेश कुमार
22- का0 जगत सिंह
23- का0 हेमचन्द्र
24- का गजेन्द्र गिरी
25- का0 मनोज कुमार
26- का0 हेमचन्द्र
27- का0 गणेश पाण्डेय – आईटीआई
28- का0 गिरीश काण्डपाल – आईटीआई
29- का0 नीरज शुक्ला – आईटीआई

एसओजी टीम

1- का0 कैलाश तोमक्याल
2- का0 दीपक कठैत
3- का0 प्रदीप
4- का0 कुलदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *