उत्तराखण्ड
20 अक्टूबर 2025
घरों व प्रतिष्ठानों को फूलों की लड़ियों सजाने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ रहा
काशीपुर। दीपावली पर्व पर लोगों में घरों व प्रतिष्ठानों को फूलों की लड़ियों सजाने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ रहा है। वहीं इस बार फूलों की कीमतों में भारी उछाल आने से फुटकर बिक्री पर खासा असर पड़ गया है। बताते हैं शहर में लगभग 50 से 60 क्विंटल फूलों की दीपावली पर खपत हो जाती है।
फूल विक्रेता विकास पुष्पक बताते हैं कि दिल्ली से आने वाला गेंदा, गुलाब व गुलदाबी के दामों में भारी उछाल आ गया है। इसकी मुख्य वजह फसल के दौरान बारिश होना है। बताया दिल्ली में थोक भाव में गेंदा 180 से 220, गुलाब 500 से 800 रुपये और गुलदाबी 800 से 1000 रुपये प्रति किलो है। वहीं संजय ने बताते हैं जब दीपावली नवंबर माह में होती है तब फूलों के दाम कम होते हैं। क्योंकि उस दौरान सीजन होता है। इस बार दीपावली अक्तूबर में होने से फूलों की फसल पूरी तरह से तैयार नहीं होने से फूलों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। बताया बाजार में फुटकर में एक मीटर की गेंदा फूल की एक लड़ी 40 से 50 रुपये बिक रही है। जबकि काशीपुर से कमल का फूल की कीमत 80 से 100 रुपये है।
