चण्डीगढ में सुबह-सुबह दो धमाके

चण्डीगढ में सुबह-सुबह दो धमाके

Spread the love

चण्डीगढ़
26 नवम्बर 2024
चण्डीगढ में सुबह-सुबह दो धमाके
चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ में सुबह-सुबह सेक्टर-26 स्थित दो नाइटक्लबों के पास मंगलवार को सुबह-सुबह करीब चार बजे दो धमाके हुए हैं। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइटक्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। जिन नाइटक्लबों के पास धमाके हुए अब तक की जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने सुबह तड़के चंडीगढ़ के दो नाइटक्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंका है। चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीमें इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह रंगदारी का मामला है। पटाखों के साथ पोटास का इस्तेमाल करके फेंका गया है। कुछ जूट की रस्सियां मिलीं हैं और उनमें से कुछ तेज आवाज निकली। सेविले बार बॉलीवुड सिंगर बादशाह का है लेकिन डी.ओर्रा बादशाह का नहीं है। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया। शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है।

पूरी घटना पर डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल ने कहा- ष्हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या हुई है। हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां शीशा टूटा हुआ है। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू की है।ष्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *