चुनाव लड़े बिना मुख्यमंत्री बने उद्धव

Spread the love

महाराष्ट्र
28 नवम्बर 2019
चुनाव लड़े बिना मुख्यमंत्री बने उद्धव
मुंबई (सूर्यवंशम)। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वह कोई चुनाव लड़े बिना मुख्यमंत्री बनने वाले राज्य के पहले नेता है बुधवार को शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा के गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने उ(व को नेता चुना था। उन्हें राजनीतिक विरासत पिता बाला साहेब ठाकरे से मिली। उद्धव शिवसेना से मुख्यमंत्री बनने वाले तीसरे नेता हैं। इससे पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे मुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा था। वह हमेशा किंगमेकर की भूमिका में रहे। ठाकरे परिवार से इस विधानसभा चुनाव में पहली बार उद्धव के बेटे आदित्य वर्ली सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने। शपथ ग्रहण में उद्धव के बाद शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद रहे। इनके अलावा मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में पहुंचे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *