उत्तराखण्ड
16 मार्च 2023
चैती मेले में इस वर्ष 3 करोड 46 लाख के टेंडर
काशीपुर। नगर में 22 मार्च से शुरू होने वाले चैती मेले में मेला व्यवस्था के 6 कार्माे के लिए टेंडर मांगे गये थे। मेला मजिस्ट्रेट/ एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 6 कामो के टेंडर में 5 कामो के टेंडर पूरे कर लिए गये है जिसमें 3 करोड 46 लाख रूपये के है जिसमें 1 करोड 19 लाख का राजस्व का लाभ हुआ है। 1 टेंडर में केवल दो लोगों ने ही प्रतिभाग किया था इसलिए उसे री-टेंडर कराया गया है।
मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन मां बाल सुंदरी देवी मेले में खुले में शौच पर पूरी तरह से रोक होगी, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र के अंदर के रास्ते काफी चौड़े होंगे। मेला के क्षेत्र से बाहर सड़कों पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह 80 सीसीटीवी लगाए जा जायेंगे। मेले में ठेलियों को सड़कों पर घूमने नहीं दिया जाएगा। ठेली-फड़ों के लिए अलग- अलग स्थान निर्धारित होगा ।