उत्तराखण्ड
2 दिसम्बर 2021
जब बस चलाकर 29 यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ डिपो के चालक ने नशे की हालत में बस चलाकर 29 यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। रोडवेज की यह बस पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग में पकड़े गए आरोपी चालक को मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की सिफारिश की जा रही है। अल्मोड़ा से दूसरे चालक की व्यवस्था कर बस को आगे रवाना किया गया।
बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी जीवन सामंत ने बताया कि लोधिया बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी। रोडवेज के पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही इस बस यूके 07-पीए-3147 को भी रूटीन जांच के लिए रोका गया। बस में 29 यात्री सवार थे। इस बस का चालक मनोज सिंह पुत्र स्व. दान सिंह, निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़ नशे की हालत में था। चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया गया।
चालक के खिलाफ धारा 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी जा रही है। इंटरसेप्टर प्रभारी ने बताया कि पिथौरागढ़ के एआरएम से वार्ता कर रोडवेज के दूसरे चालक की व्यवस्था की गई और बस को आगे रवाना किया गया।