दिल्ली/एनसीआर
18 दिसम्बर 2019
जामिया हिंसा: 11 पुलिस अफसरों का स्थानांतरण
नई दिल्ली (सचिन सक्सेना)। जामिया हिंसा में पुलिस के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद दक्षिण-पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश का तबादला कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में दिल्ली पुलिस के 10 और अफसरों के नाम शामिल हैं। हालाँकि दिल्ली पुलिस मुख्यालय इस स्थानांतरण लिस्ट और कुमार ज्ञानेश के तबादले को (रुटीन) मान रहा है। इस आशय की अधिकृत सूचना दिल्ली सरकार के गृह विभाग के उपसचिव (गृह-1) की ओर से जारी की गई। जारी स्थानांतरण आदेश में दिल्ली पुलिस के कुल 11 अफसरों के नाम दर्ज हैं। इन 11 नामों में पांच आईपीएएस और 6 अफसर दानिप्स (दिल्ली, अंडमान एवं निकोबार द्वीप पुलिस) सेवा के हैं। एलान के अनुसार, 2010 बैच के अफसरों में ब्रिजेंद्र कुमार यादव को डीसीपी (सुरक्षा) से हटाकर एडीशनल डीसीपी-1 उत्तर-पश्चिम जिला बनाकर भेजा गया है। 2011 बैच के इंगित प्रताप सिंह को साउथ-वेस्ट जिले के एडीशनल डीसीपी-1 के पद से हटाकर दक्षिण-पूर्वी जिले में भेजा गया है। जबकि दक्षिण-पूर्वी जिले में एडीशनल डीसीपी-1 के पद पर तैनात दानिप्स सेवा के अफसर कुमार ज्ञानेश को हटाकर इंगित प्रताप सिंह के स्थान पर दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात किया गया है। आपको बता दें कि कुमार ज्ञानेश जिस दक्षिण-पूर्वी जिले में एडीशनल डीसीपी-1 थें। दिल्ली पुलिस के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि बबाल के बाद दिल्ली पुलिस ने सामने आए तमाम सवालों से खुद को बचाने के लिए कुमार ज्ञानेश को तत्काल प्रभाव से जिले से हटा दिया है। हालांकि इस बारे में दिल्ली पुलिस मुख्यालय इन तमाम स्थानांतरण को (रुटीन) ही मानता है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें