टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत, प्रथम दल का भव्य स्वागत

टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत, प्रथम दल का भव्य स्वागत

Spread the love

उत्तराखण्ड
5 जुलाई 2025
टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत, प्रथम दल का भव्य स्वागत
टनकपुर। देवभूमि उत्तराखण्ड के टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत हो गई है। पर्यटन आवास गृह टनकपुर में श्रद्धालुओं के प्रथम दल का भव्य स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ हुआ।
बम-बम भोले के जयघोष और ढोल-दमऊ की गूंज के साथ यात्रियों का स्वागत छोलिया नृत्य, आरती, तिलक, पुष्पवर्षा और फूलमालाओं के साथ आत्मीय भाव से किया गया। इस प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिसमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं, देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है। कल दिनांक 05 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रथम दल को विधिवत रूप से रवाना करेंगे।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत तोमर, जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, जीएम केएमवीएन विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी केदार सिंह बृजवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *