28 नवंबर 2021
काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज में सांघ्यकालीन कक्षाओं के संचालन को अनुमति मिल गई है। सोमवार से वंचित छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू हो जाएगा। अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए विद्यार्थी भी अब आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को बैठक में यह निर्णय लिया।
राधेहरि डिग्री कॉलेज में सीमित सीटें होने की वजह से हर साल भारी संख्या में बच्चे प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं। वंचित रहने वाले बच्चों में से कुछ बच्चे दूसरे शहरों में प्रवेश ले लेते हैं, लेकिन आर्थिक और पारिवारिक कारणों से कुछ बच्चे प्राइवेट फार्म भरते हैं।
कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनकी पढ़ाई ही छूट जाती है। ऐसे बच्चों को राहत देने के लिए राधेहरि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रराम ने बीते दिनों उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी को पत्र भेजकर कॉलेज में सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन की मांग की थी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने फाइल को मंजूरी के लिए शासन को भेजा। अब शासन ने भी राधेहरि कॉलेज में सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन को मंजूरी दे दी है। अब बीए, बीएसपी और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हो सकेंगे। अब तक ऑनलाइन आवेदन न करने वाले छात्र-छात्राएं भी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
कॉलेज की ओर से निदेशालय को पत्र भेजकर सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन की अनुमति मांगी गई थी। अनुमति मिल गई है। मंगलवार से कॉलेज में सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। – डॉ. चंद्र राम, प्राचार्य राधेहरि डिग्री कॉलेज।