तीन मंजिला घर में भीषण आग, मची अफरा तफरी

तीन मंजिला घर में भीषण आग, मची अफरा तफरी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
26 अक्टूबर 2021
तीन मंजिला घर में भीषण आग, मची अफरा तफरी
गाजियाबाद। नगर में एक तीन मंजिला घर में भीषण आग लग गई। आग के कारण गैस सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी में इतवार बाजार की गली नंबर-1 में स्थित तीन मंजिला मकान में नमकीन चिप्स बनाने का काम हो रहा था। इसी दौरान मकान में आग लग गई। मकान के अंदर गैस सिलेंडर और काफी मात्रा में तेल से भरा ड्रम भी रखा हुआ था। जिसके चलते आग ने भयावह रूप ले लिया। ऐसे में लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग को बुझाने की कार्रवाई की गई। गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई और ड्रमों में रखा तेल बहकर नालियों में बह गया, जिसके चलते आग तक पहुंच गई। आग को अन्य मकान और दुकानों में फैलने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। सीएफओ सुनील कुमार का कहना है कि आग मंगलवार सुबह करीब 5रू55 बजे पर लगी थी और अब इस पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी तरह के जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस लीकेज होना सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *